अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

लव जिहाद मामले में थाने में भिड़ी सांसद नवनीत राणा, पुलिस पर लगाए फोन टेप करने के आरोप

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अमरावती। अमरावती की सांसद नवनीत राणा एक बार फिर से चर्चा में हैं। लव जिहाद के एक मामले में पुलिस से पूछताछ करने गईं सांसद नवनीत राणा बुधवार को आक्रामक अंदाज में थाने में तीखी बहस करती नजर आईं। थाने में उन्होंने आरोप लगाया कि एक मुस्लिम युवक द्वारा जबरदस्ती एक हिंदू लड़की से की गई शादी के मामले को पुलिस दबा रही है। इसके आलावा उन्होंने पुलिस पर फोन रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया।

नवनीत राणा अमरावती के राजपेठ पुलिस थाने में पहुंचकर पुलिस अधिकारी मनीष ठाकरे से उलझ पड़ीं। पुलिस अधिकारी से सवाल किया कि जब उन्होंने फोन कर पुलिस से कहा कि वे उस युवक को पकड़ कर उससे सवाल करे कि उसने लड़की को कहां रखा है? तो उन्होंने ऐसा करने की बजाए फोन रिकॉर्ड किया। नवनीत राणा ने कहा, मुझे बताओ कि क्या राज्य सरकार ने आपको मेरा फोन रिकॉर्ड करने का अधिकार दिया है।
राणा के लगातार चिल्लाने से थाने के पुलिस अधिकारी मनीष ठाकरे का भी सब्र टूट गया। उन्होंने नवनीत राणा से कहा कि पहले उन सभी को यहां से निकालो। इस पर नवनीत राणा और भी नाराज हो गईं। वह और आक्रामक तरीके से पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करने लगीं। हालांकि संबंधित थाना अधिकारी भी अपनी बात पर अडिग रहे और अंत तक राणा को उन्हीं की भाषा में जवाब देते रहे। अंत में नवनीत राणा और उनके समर्थकों को थाने से बाहर निकाला गया। सांसद नवनीत राणा ने अमित शाह से की अपील- उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म करो…
पुलिस थाने के बाहर जुटे मीडियाकर्मियों से नवनीत राणा ने कहा कि अमरावती में लव जिहाद जोरशोर से शुरू है। एक बार एक हिंदू लड़की का अगवा कर लिया गया है। अब वह लड़की कहां है, कैसी है, इस बारे में पुलिस कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे रही है। जब मैंने यह पूछने के लिए पुलिस को फोन किया कि जांच कितनी दूर तक पहुंच गई है, तो मेरी कॉल रिकॉर्ड हो गई।

See also  दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल कश्मीर में, चिनाब रेल ब्रिज

Related posts: