अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल (LOC) पर फिर भड़की बारूद की आग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जम्मू- कश्मीर : नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने लगातार 9वीं रात बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना के जवानों ने संयमित और आनुपातिक तरीके से जवाब दिया।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर पाकिस्तानी सेना ने लगातार 9वीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बाद भारत द्वारा कुछ कदम उठाए जाने की पृष्ठभूमि में की जा रही है। इस घटनाक्रम में 24 अप्रैल को भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।

 

See also  Patna : कोचिंग से लौट रही छात्रा को युवक ने दिनदहाड़े मारी गोली, CCTV में कैद वीडियो