अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। लूट और चोरी को अंजाम देने वाले 2 सगे भाई गिरफ्तार किए गए है। एस हारती ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह न्यू आनंद नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर की निवासी है। प्रार्थिया दिनांक 20.07.2025 को अपनी सास के साथ अपने घर भनपुरी से पाठक अस्पताल फाफाडीह जाने के लिए निकली थी कि लगभग 12.30 बजे सांई मोटर्स टीवीएस शो रूम के पास फाफाडीह पहुंचे थे रोड पार कर रहे थे उसी समय बाईक में सवार दो अज्ञात लडके आकर उसकी सास एस पार्वती के हाथ में रखें हैंड पर्स को झपट्टा मारकर छीनकर भाग गये झपट्टा मारने से उसकी सास एस पार्वती नीचे गिर गयी जिससे उसके बांये हाथ में चोट आया है। हैंड पर्स में नगदी रकम 3,000 रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन रखा था, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 178/25 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा फुटेजों के अवलोकन पर घटना में संलिप्त एक आरोपी की पहचान सुनिश्चित करते हुये आरोपी की पहचान खमतराई रायपुर निवासी निर्मल महानंद उर्फ साहिल जो पूर्व में थाना खमतराई से हत्या के प्रयास एवं हत्या के मामले जेल निरूद्ध रह चुका है, के रूप में किया गया। जिस पर आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी निर्मल महानंद उर्फ साहिल को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने भाई, जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर बालक की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया।दोनों को पकड़कर अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 20.07.25 को थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमृत तुल्य चाय दुकान के पास से एक व्यक्ति के हाथ से मोबाईल फोन लूट करना बताने के साथ ही घटनाओं को अंजाम देने हेतु पल्सर मोटर सायकल को थाना खमतराई क्षेत्र से चोरी करना बताया गया।
थाना देवेन्द्र नगर के प्रकरण में दोनों के विरूद्ध अपराध 133/25 धारा 309(2) बी.एन.एस. का तथा थाना खमतराई में वाहन चोरी का भी अपराध पंजीबद्ध है।दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी की 03 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग पल्सर मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। दोनों की गिरफ्तारी की सूचना थाना देवेन्द्र नगर एवं खमतराई को दी जा रहीं है, उक्त दोनों मामलों में भी दोनों की गिरफ्तारी की जायेगी। आरोपी/अपचारी रिश्ते में सगे भाई है। आरोपी निर्मल महानंद उर्फ साहिल पूर्व में थाना खमतराई से हत्या का प्रयास एवं हत्या तथा उसका भाई अपचारी बालक थाना खमतराई से वाहन चोरी के प्रकरण में निरूद्ध रह चुके है।
गिरफ्तार
- 01. निर्मल महानंद उर्फ साहिल पिता अजय महानंद उम्र 22 साल निवासी घासपारा माता नगर थाना खमतराई रायपुर।
- 02. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।