अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

‘विकसित भारत के लिए देश और राज्यों में राजनीतिक स्थिरता जरूरी’

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि अगर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र और विश्व महाशक्ति बनना है तो देश और राज्यों में राजनीतिक स्थिरता जरूरी है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ दौड़ के अवसर पर बोलते हुए प्रधान ने कहा कि डीयू का इतिहास रहा है कि जब भी देश में कोई नई चीज सोची जाती है तो उसकी शुरुआत या तो डीयू कैंपस से होती है या फिर उसके क्रियान्वयन में डीयू सबसे आगे रहता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 60 के दशक तक भारत में एक साथ चुनाव होते थे।

पिछले 50 सालों से यह कार्यक्रम बाधित था। उन्होंने कहा, “बार-बार चुनाव होने से समय और राजस्व की हानि होती है। यह देश की प्रगति के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का आह्वान किया, लोकसभा ने इस पर प्रस्ताव पारित किया और भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में हितधारकों से इस पर परामर्श किया गया। अब देश ने इसे एक जन आंदोलन के रूप में लिया है।” दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “आज हम डीयू के इस कैंपस में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की दौड़ में जुटे हैं, तो देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी यही है। इसके लिए हम सब आज एक मंच पर आए हैं।”

 

See also  दो कांग्रेसी माने, पार्टी के प्रत्याशी को दिया समर्थन