अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

विक्रम सिंह देव बने कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश चेयरमैन : कैट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमैन मगेलाल मालू, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमैन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि विक्रम सिंह देव को कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद (चांदनी चौक, नई दिल्ली) प्रवीण खंडेलवाल जी की अनुशंसा पर कैट के प्रदेश कार्यालय में कैट पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री विक्रम सिंहदेव को कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

उन्होनें आगे कहा कि सिंह लम्बे समय से व्यापारी हितों में कार्य कर रहे है। श्री सिंह इससे पूर्व में कैट में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं और छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज में विभिन्न महत्वपूर्ण पदो पर रहे है। तथा एम.जी. रोड व्यापारी संघ एवं प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन में महत्वपूर्ण पदो पर रह चुके है। कैट टीम श्री सिंह को प्रदेश चेयरमैन बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनॉए देती है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

See also  गृहमंत्री विजय शर्मा ने असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा से की मुलाकात