अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बर्मिघम। युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को दुरसरे टेस्ट मैच में 336 रन से मात दी। भारत की विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही, टीम इंडिया ने बर्मिघम में खेल के 58 साल के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को शिकस्त दी।
ये रिकॉर्ड भी बनाए
- बर्मिघम में भारत टेस्ट मैच जितने वाला पहला एशियाई देश बना।
- भारत बर्मिघम में सबसे बड़ी जीत (336 रन) दर्ज करने वाला देश बना।
- बर्मिघम में एक टेस्ट में 1000+ रन बनाने वाली पहली टीम।
गेंद से घातक
आकाशदीप ने 10 विकेट लेकर कहर बरपाया
इस दौरे पर अपने पहला टेस्ट मैच खेलने वाले आकाशदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 10 विकेट हासिल किये। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजीक्रम को देर कर दिया।
इंग्लैंड में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने आकाशदीप इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ चेतन शर्मा इंग्लैंड में 10 विकेट ले सके हैं। चेतन शर्मा ने 39 साल पहले 1986 में ही ये कमाल किया था। उन्होंने भी पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किये थे।