अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

विधायक देवेंद्र यादव के निवास में ED की रेड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापेमारी की खबर आ रही है। राष्ट्रीय अधिवेशन से ऐन दो दिन पहले पड़े छापे से सियासी गलियारे में हड़कंप मच सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बड़े नेता छत्तीसगढ़ में जुट रहे हैं। 24 फरवरी से अधिवेशन की शुरुआत होगी और इससे पहले सोमवार को तड़के ईडी की टीमों द्वारा करीब आधा दर्जन नेताओं के घरों पर छापेमारी की खबर आ रही है।

जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल हैं, फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, कांग्रेस मीडिया विभाग की ओर से भी छापे की जानकारी नहीं होने की बात कही गई है।

See also  छत्तीसगढ़(रायपुर) - पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी, छत की खिड़की से लटकी मिली लाश...