अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

वेतन विसंगति को लेकर पटवारी आज हड़ताल पर

रायपुर। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में आज एक दिवसीय प्रांत स्तरीय आंदोलन कर रहा है। सभी पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन अबतक मांगें पूरी नहीं हुई है। इसलिए फिर सोमवार को राज्य भर के पटवारी एक दिवसीय आंदोलन करेंगे।

प्रमुख मांगे- वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी की जाए, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन व भत्ते, पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक किया जाए, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो और बिना विभागीय जांच के एफआईआर न हो शामिल हैं। तिवारी ने कहा कि आठ मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस आंदोलन में राज्य भर के पटवारी शामिल होकर अपनी आवाज उठाएंगे।

 

See also  वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर बोले CM बघेल- रानी लक्ष्मी बाई शौर्य और नारी शक्ति की मिसाल