अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा। पावर प्लांट में हुए घटना में वेल्डर की मौत के बाद प्रबंधन ने परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ ही 10 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन व आश्रित छोटे भाई को ठेका कंपनी में नौकरी देने का वादा किया है।
उरगा थाना क्षेत्र के एक पावर प्लांट में शनिवार की शाम कार्य के दौरान वेल्डर सतीश शांडिल्य (31) निवासी कापन मिट्टी धंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन पर दबाव बनाया। घटना की सूचना पर सीधे अस्पताल पहुंचे परिजन मुआवजा व आश्रित को नौकरी की मांग प्रबंधन से करने लगे। पुलिस की मौजूदगी में देर रात प्रबंधन के साथ परिजन की चर्चा हुई। जिसमें प्रबंधन ने मांग के आधार पर मृतक के परिजन को अंतिम संस्कार के लिए तत्कालिक सहायता राशि 15 हजार रुपए उपलब्ध कराया।
वहीं आगे 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने व परिवार को प्रतिमाह 10 हजार रुपए पेंशन व मृतक के छोटे भाई को ठेका कंपनी में नौकरी देने पर सहमति दी। जिसके बाद मृतक के परिजन शांत हुए। रविवार की सुबह वैधानिक कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद मुक्तांजलि में परिजन शव को लेकर गृहग्राम के लिए रवाना हुए। उरगा थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश तिवारी के मुताबिक मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।





