अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

वैभव सूर्यवंशी ने टेस्ट को बनाया T20: 7 छक्के, 9 चौके, महज कुछ गेंदों में ठोकी सेंचुरी, रचा इतिहास।

7 छक्के 9 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने टेस्ट को बनाया T20, महज इतनी बॉल पर सेंचुरी ठोक रच दिया इतिहास

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बाएं हाथ के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार शतक जमाया। सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 78 गेंदों में शानदार सेंचुरी ठोक इतिहास रच दिया। जिस उपलब्धि तक पहुंचने में दिग्गज भी जूझ जाते हैं, वहां वैभव ने अपने आक्रामक अंदाज से सबको चौंका दिया। इतनी कम उम्र में उनकी बल्लेबाजी काबिल-ए-तारीफ है।

आईपीएल 2025 से चर्चा में आए इस युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया U-19 टीम के खिलाफ सिर्फ 78 गेंदों में शतक ठोक दिया। यह पारी अपने आप में ऐतिहासिक रही। टेस्ट मैच में भी उन्होंने टी20 जैसी बल्लेबाजी करते हुए कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हर गेंदबाज पर हमला कर वैभव ने तेजी से रन बनाए और लगातार दबाव बनाए रखा।

शुरुआत से ही वैभव का आत्मविश्वास काबिले-गौर था। उन्होंने पहले संयम से बल्लेबाजी की और फिर जैसे ही मौका मिला, चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। मात्र 37 गेंदों में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 78 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। हालांकि सेंचुरी के कुछ ही देर बाद वे आउट हो गए। वैभव ने 83 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अंततः हेडन शिलर की गेंद पर पवेलियन लौटे।

वैभव सूर्यवंशी की यह सेंचुरी बेहद खास है. यह शतक आने वाले समय की झलक है. वैभव सूर्यवंशी के रूप में भारतीय क्रिकेट को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जिसे लंबी रेस का प्लेयर माना जा रहा है. 14 साल की उम्र में विदेश की धरती पर शतक ठोकना कोई मामूली बात नहीं है. यह कारनामा उन्हें अगले स्तर पर ले जाने वाला है और अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा तो क्रिकेट की दुनिया बहुत जल्द उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकते हुए देखेगी. आईपीएल 2025 में शतक, फिर इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे में सेंचुरी और अब लाल गेंद में शतक जमाकर वैभव ने यह ऐलान किया है कि वो रुकने वाले नहीं हैं.

See also  भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाज की मिमिक्री कर उसे भयंकर तरीके से ट्रोल किया।

कप्तान आयुष ने निराश किया, वैभव ने 113 रन बनाए

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे. स्टीवन होगन ने 246 बॉल पर 92 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जबकि भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने 5 विकेट निकाले थे. अब टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 21 रन बना सके. विहान मल्होत्रा के बल्ले से 6 रन निकले.

ओपनिंग करने आए वैभव 86 बॉल पर 9 चौके और 8 छक्कों के साथ 113 रन बनाकर आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक भारत की अंडर 19 टीम ने 33 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं. अभी वो 18 रन पीछे है.