अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। शतरंज की बिसात पर भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है, CM विष्णुदेव साय ने बधाई देते हुए कहा, FIDE महिला शतरंज विश्व कप-2025 के फाइनल में भारत के लिए यह गर्व का क्षण था, जब भारत की बेटियाँ आमने-सामने रहीं। प्रतियोगिता में दिव्या देशमुख ने खिताब अपने नाम किया, वही कोनेरू हम्पी प्रतियोगिता की रनरअप बनी।
यह केवल एक मैच नहीं था, बल्कि यह एक नए भारत की तस्वीर थी, जहाँ बेटियाँ न सिर्फ सपने देखती हैं, बल्कि उन्हें पूरी दुनिया के सामने साकार भी करती हैं। दोनों चैंपियनों ने पूरे टूर्नामेंट में जिस दृढ़ संकल्प, एकाग्रता और लगन का परिचय दिया, वह देश के युवाओं, खासकर बेटियों के लिए एक प्रेरणा है। आप दोनों की उपलब्धि पर पूरा भारत गौरवान्वित है। देश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए आप दोनों को हार्दिक शुभकामनाएँ।