अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

शराब घोटाला कर फरार 3 सेल्समैन का सुराग नहीं

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। लालपुर सरकारी शराब दुकान में मिलावटी और बिना होलोग्राम की शराब के मामले में कार्रवाई को लेकर आबकारी विभाग और पुलिस ढिलाई बरते हुए है।आबकारी विभाग और टिकरापारा थाना में तीन एफआईआर दर्ज है।

एक महीने बाद भी फरार दुकान सुपरवाइजर समेत तीन सेल्समैन को पुलिस और आबकारी विभाग पकड़ नहीं पाए हैं। इस दूकान से 300 पेटी मिलावटी और बिना होलोग्राम की शराब जब्त की गई थी। इसके बाद से सुपरवायजर चैत्रदास बंजारे उर्फ शेखर बंजारे समेत 3 सेल्समैन फरार है।

आबकारी विभाग ने ठेका प्लेसमेंट कंपनी बीआईएस को नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब आने के बाद भी कंपनी के खिलाफ अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। काफी ना नुकूर के बाद आबकारी विभाग ने इलाके के ADEO जितेन्द्र नाथ तिवारी को निलंबित किया था ।

See also  छत्तीसगढ़ - मुख्यमंत्री की अनुकरणीय पहल : सुपोषण अभियान के लिए अपनी ओर से दी 21 हजार रूपए जनसहयोग राशि...