अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि अरूण मिंज निवासी धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ ने फरियादी को विवाह करने का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और कुछ दिनो बाद विवाह करने से इंकार करने लगा। पीड़िता कि शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अपराध क्रमांक 359/22 धारा 376 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अरूण मिंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।






