
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, लखौली (आरंग)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामलाल चन्द्राकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खौली में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर और मिठाई वितरण कर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों और गणवेश का वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला प्रांगण में 20 पौधे लगाए गए, जिनका सुरक्षा का जिम्मा विद्यार्थियों ने लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुनीता वर्मा, शिक्षक श्रीमती निर्मला पांडेय, शाला विकास समिति के अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्राकर एवं सदस्य सरपंच राजेन्द्र टंडन, पंच ग्राम सभा अध्यक्ष रामानुज चन्द्राकर, धनाजिक चन्द्राकर संकुल समन्यवयक उगेश साहू एवं प्राचार्य सुनीता वर्मा व सभी शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में पालक व विद्यार्थी उपस्थित थे।





