अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ शिक्षा

शिक्षकों की कमी से जूझ रहा आत्मानंद स्कूल, पढ़ाई प्रभावित

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। एक तरफ सरकार शिक्षा गुणवत्ता की दुहाई देते हुए शिक्षकों के साथ स्कूलों का युक्तिकरण करने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर शैक्षणिक सत्र के ढाई माह बीतने के बाद भी इस सत्र से संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है।

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 10 नए आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं. इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रतिनियुक्ति से पद भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई है. यही वजह है कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं है . इधर सितंबर माह में तिमाही परीक्षा संभावित है. प्रश्न यह उठता है कि बिना पढ़ाई के बच्चे परीक्षा कैसे देंगे?

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में लंबी जद्दोजहत के बाद जिले में 10 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए. इन्हीं स्वामी आत्मानंद स्कूल अंडा, जेपी नगर, बोरसी, कातरो, पाउवारा, कुगदा, तिरगा, अंजोरा (ख), पुरैना तथा सेक्टर 9 भिलाई सहित कुल 10 स्कूलों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति करने प्रतिनियुक्ति से पद भरे जाने की कार्रवाई की गई. 4 तथा 6 अगस्त को साक्षात्कार भी लिया गया. जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन पश्चात लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्रस्ताव भेजा गया।

20 दिन से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी संबंधित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है. अंग्रेजी माध्यम के 18 तथा हिंदी माध्यम के 39 पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. केवल आदेश जारी किया जाना बाकी है. इसी तरह इन्हीं 10 स्कूलों में 155 शिक्षकों ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के लिए हामी भरी है. इनका भी आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है।

See also  छत्तीसगढ़ में लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने की योजना जल्द होगी शुरू...