अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

शिवपाल ने अखिलेश को दिया नया नाम, कार्यकर्ताओं से बोले- पुलिस बुलाए भी तो जाना मत और..

UP bypolls 2022 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने जसवंतनगर विधानसभा की ताखा तहसील क्षेत्र के भरतिया कोठी में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में “संयुक्त जनसभा” की। इस दौरान शिवपाल ने अखिलेश को ‘छोटे नेताजी’ के खिताब से नवाजा। शिवपाल ने कहा, ”हम चाहते हैं अखिलेश को लोग छोटे नेताजी कहें। अखिलेश को जनता छोटे नेताजी के नाम से पुकारे।”

रघुराज शाक्य बैलगाड़ी के नीचे का कुत्ता : शिवपाल यादव शिवपाल यादव ने मंच से एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर हमला बोला। शिवपाल ने कहा कि उसने मुझे धोखा दिया है। वह मेरा शिष्य भी नहीं हो सकता है। मैं तो कहूंगा वह चेला बनने लायक भी नहीं। रघुराज शाक्य बैलगाड़ी के नीचे का कुत्ता। मैं और अखिलेश एक हो गए हैं।

शिवपाल ने कहा- पुलिस बुलाए तो भी मत जाना… शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो झगड़ा निपटाने मत जाना, क्योंकि अगर उसमें पड़े तो जेल चले जाओगे। यही नहीं, शिवपाल ने कहा कि अगर पुलिस बुलाए तो भी मत जाना और पुलिस की पकड़ में भी मत आना। शिवपाल ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं, पूरी सरकार से है। प्रशासन और अधिकारियों से भी है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गुंडई नहीं करने की सलाह दी। शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई गाली भी दे तो उसे बर्दाशत कर लेना, लेकिन पुलिस की पकड़ में मत आना।

यूपी की 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव बता दें, उत्तर प्रदेश में 3 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। लेकिन सपा और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लगा रखी है। दोनों ही पार्टियां यहां अपनी जीत का दावा कर रही हैं। सपा के लिए यह सीट जहां प्रतिष्ठा वाली सीट हो गई है। वहीं, भाजपा 2024 से पहले यह सीट जीतकर पूरे देश में एक बड़ा संदेश देने की कोशिश में है।

See also  शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस