अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

शेखर सुमन ने पत्नी को गिफ्ट की 2.4 करोड़ की लग्जरी कार

एक्टर शेखर सुमन बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं। बेस्ट एक्टर होने के साथ ही वह परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं, जो अपने बीवी-बच्चों की खुशियों का खूब ख्याल रखते हैं। हाल ही में शेखर ने अपनी सालगिरह के मौके पर पत्नी अलका सुमन को बेहद कीमती तोहफा दिया। एक्टर ने अपनी पत्नी को करोड़ों की ‘बीएमडब्लू’ कार गिफ्ट की, जिसे पाकर अलका की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। नई कार के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

शादी की सालगिरह पर शेखर सुमन ने पत्नी अलका को एक शानदार ‘BMW i7’ कार गिफ्ट की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेटे अध्ययन सुमन के साथ नई कार को किस करते नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर कर शेखर सुमन के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन ने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी सालगिरह पर बधाई हो मां पापा मॉम..खास कर मॉम पिता की तरफ से खास तोहफे के लिए। एक दिन मैं तुम्हें रोल उपहार में दूंगा! भगवान मुझे शक्ति और आशीर्वाद दे !! #bmwi7’ बता दें, इस न्यू चमचमाती कार की कीमत 2.4 करोड़ रुपए है।

See also  जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच आधी रात को हंगामा, देखिए तस्वीरें