अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

कारोबार देश विदेश

शेयर बाजार ने दिखाई रफ्तार: निफ्टी-सेंसेक्स की छलांग से बाजार का माहौल बदला

आज की तेजी का बड़ा हिस्सा IT और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों ने संभाला है. दोनों सेक्टरों में खरीदारी का दबदबा है, जबकि एनर्जी और ऑटो स्टॉक्स हल्की गिरावट में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं.

इसी बीच सुदीप फार्मा का IPO भी चर्चा में है, जिसका आज दूसरा दिन है. रिटेल निवेशकों के पास 25 नवंबर तक बोली लगाने का मौका है, और शुरुआती रुझानों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है

Share Market Update

एशियाई बाजारों का माहौल भी बना गर्म

एशियाई बाजारों में आज मजबूत शुरुआत देखने को मिली. कोरिया का KOSPI लगभग 0.97% ऊपर चढ़ गया. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.38% की जोरदार उछाल के साथ ऊपर फिसलता गया. जापान का निक्केई आज बंद है, इसलिए वहां कोई हलचल नहीं दिखी.

अमेरिकी बाजारों ने दी तेजी को मजबूती

21 नवंबर की ट्रेडिंग में डाउ जोन्स ने 1.08% की मजबूत बढ़त हासिल की. NASDAQ और S&P 500 ने भी क्रमशः 0.88% और 0.98% की तेजी के साथ बाज़ार को सपोर्ट दिया

विदेशी निवेशक अभी भी सतर्क

नवंबर का महीना FIIs की बिकवाली के नाम रहा है. सिर्फ एक दिन में विदेशी निवेशकों ने ₹1,766 करोड़ का पैसा निकाल लिया. पूरे महीने में आउटफ्लो बढ़कर ₹13,840 करोड़ तक पहुंच गया है. अक्टूबर में भी उन्होंने ₹2,346 करोड़ की बिक्री की थी. यह संकेत देता है कि ग्लोबल परिस्थितियों के बीच विदेशी निवेशक अभी भारतीय बाजार को लेकर सावधानी बरत रहे हैं.

See also  पीएम मोदी के चीन दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद आज राहत (Share Market Update)

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार बुरी तरह टूट गया था. 21 नवंबर को सेंसेक्स 401 अंक फिसलकर 85,232 पर बंद हुआ था. निफ्टी 124 अंक गिरकर 26,068 पर आ गया था. आज की मजबूती ने कम से कम शुरुआत में निवेशकों को थोड़ी राहत दी