श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली LG का बड़ा फैसला, विशेष सरकारी वकील की नियुक्ति को पुलिस के प्रस्ताव को दी मंजूरी
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बड़ा फैसला सामने आया है। वीके सक्सेना ने श्रद्धा मर्डर केस में ट्रायल कोर्ट में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के लिए दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिवक्ता मधुकर पांडे और अमित प्रसाद मामले में विशेष लोक अभियोजक के रूप में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जांच टीम ने महरौली के जंगलों से जो हड्डियां बरामद की थीं, उसकी डीएनए रिपोर्ट आ गई। उसमें सभी अवशेषों के डीएनए श्रद्धा के पिता से मैच खा रहे। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि कर दी है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की विस्तृत रिपोर्ट भी मिल गई।
डीएनए लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया दरअसल श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके 35 टुकड़े करके फ्रिज में रखे। बाद में उसे महरौली के जंगलों में फेंक दिया। घटना का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने बड़े पैमाने पर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जहां उसे कई मानव अवशेष मिले। इसके बाद श्रद्धा के पिता का डीएनए लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया। दोनों के डीएनए मैच हो गए हैं, ऐसे में साफ है कि आफताब ने शव को ठिकाने लगाने वाली जो बात बताई थी, वो सही है।
श्रद्धा वाकर की हत्या करने की बात कबूल की वहीं कोर्ट की इजाजत के बाद आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को एनालिसिस टेस्ट हुआ था। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के अधिकारियों के मुताबिक आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान श्रद्धा वाकर की हत्या करने की बात कबूल की। आफताब ने कहा कि उसने जो अपराध किया है, उसके लिए उसका कोई दोष नहीं है। इसके अलावा जबड़े समेत 13 हड्डियां का डीएनए मैच हुआ है।