अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म मध्यप्रदेश

श्री महाकालेश्वर शोभा यात्रा आज, वैदिक मंत्रों से गूंजेगा बाबा का धाम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, उज्जैन: श्रावण मास के प्रथम सोमवार 14 जुलाई को दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर भगवान मनमोहन स्वरूप में रजत पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। यह शोभायात्रा श्री महाकालेश्वर मंदिर से पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ होकर क्षिप्रा तट तक जाएगी, जहाँ विशेष वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक किया जाएगा। शोभायात्रा मंदिर के मुख्य द्वार से निकलकर महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बख्शी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुँचेगी। यहाँ भगवान महाकालेश्वर का माँ क्षिप्रा नदी के पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद शोभायात्रा रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार होते हुए वापस महाकाल मंदिर पहुँचेगी।

शोभायात्रा के दौरान मंदिर के बाहर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा भगवान को सलामी दी जाएगी। साथ ही, चल रथ में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मार्ग में खड़े श्रद्धालुओं के लिए लाइव दर्शन की व्यवस्था होगी। इस चल रथ में लाइव बॉक्स की व्यवस्था है ताकि लाइव प्रसारण में कोई बाधा न आए। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और व्यापारियों से अपील की है कि वे शोभायात्रा के मार्ग में कोई भट्टी, तेल की कढ़ाई या वाहन न रखें। साथ ही, सिक्के, नारियल, फल आदि न फेंके और प्रसाद व चित्र वितरण से बचें।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इच्छानुसार, प्रथम शोभायात्रा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया जाएगा। पूजन के दौरान श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के विद्यार्थियों सहित उज्जैन के 25 गुरुकुलों के 500 से अधिक वैदिक विद्यार्थी वैदिक उद्घोष करेंगे। यह आयोजन दत्त अखाड़ा क्षेत्र और क्षिप्रा तट के रामघाट क्षेत्र में होगा। प्रत्येक सोमवार की शोभायात्रा एक विशेष थीम के साथ निकाली जाएगी। प्रथम शोभायात्रा में भगवान श्री मनमोहन के स्वरूप के दर्शन कराए जाएंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने इसे और अधिक भव्य और भक्तिमय बनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

See also  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्यप्रदेश आगमन पर सीएम यादव ने खुशी जाहिर की