अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

संदिग्ध हालात में पति-पत्नी की लाश मिली, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में।

पति-पत्नी की लाश संदिग्ध हालत में मिली, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। पति-पत्नी की लाश संदिग्ध हालात में मिली। पत्नी का शव खेत की मेड पर पड़ा था, जबकि पति पेड़ से फांसी पर लटका मिला। पुलिस हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जता रही है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। मृतक अमित इंदुआ (29) और उसकी पत्नी अंजू इंदुआ (25) मंगलवार रात नवरात्रि घूमने निकले थे। घर लौटकर बच्चों को सुलाने के बाद दोनों बाहर गए और सुबह खेत में पत्नी की लाश व पास ही पेड़ पर पति का शव मिला।

स्थानीय लोगों के मुताबिक अमित शराब का आदी था और हाल ही में पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। आशंका है कि अंजू ने जहर सेवन किया होगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की असली वजह साफ होगी।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 6-7 दिन पहले दंपति के बीच विवाद हुआ था। बुधवार सुबह दोनों के शव मिले। मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

See also  सड़क निर्माण और स्टेडियम जीर्णोद्धार के लिए 11 करोड़ मंजूर