अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

संसद में भारत का विजयोत्सव, पीएम मोदी बोले- आतंक के खिलाफ यह युद्ध है

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जवाब देते हुए देश को भरोसा दिलाया कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को सहन नहीं करेगा और आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को जघन्य और सुनियोजित आतंकी साजिश करार दिया और कहा कि इसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काना था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने 22 अप्रैल के इस हमले का बदला 6-7 मई की रात को “22 मिनट” में ले लिया और आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर जाकर करारा जवाब दिया।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पहलगाम में जो हुआ, वह केवल एक आतंकी हमला नहीं था। वह भारत को तोड़ने की, समाज में आग लगाने की, निर्दोष नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाने की गंदी साजिश थी।” उन्होंने बताया कि घटना के समय वे विदेश दौरे पर थे, लेकिन लौटते ही उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और सेना को खुली छूट दी।

“सेना को खुली छूट, आतंक के आकाओं को सजा” 

पीएम मोदी ने कहा, “हमें अपनी सेना की क्षमता और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा था। हमने सेना को साफ शब्दों में कहा कि आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसा जवाब दो जो वे सपने में भी न सोच सकें।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत की सख्त रणनीति से पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर हमले की धमकियों की भाषा शुरू हो गई थी, लेकिन भारत ने बिना दबाव में आए रणनीतिक कार्रवाई की।

See also  रोनाल्डो ने विनीसियस जूनियर को लेकर बैलन डी'ओर पुरस्कार की आलोचना

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने आतंक के आकाओं को ऐसा करारा जवाब दिया है कि वे आज भी उस आघात से उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने गर्व से कहा, “6 और 7 मई की रात हमने जैसा तय किया था, वैसा किया। हमने वहां घुसकर मारा, जहां पहले कभी नहीं गए थे। उनके आतंकी अड्डों को धुएं में बदल दिया। पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों को हमने झूठा साबित कर दिया।”

“22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया”

प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में जोर देकर कहा कि भारत अब सहन करने वाला देश नहीं रहा। उन्होंने कहा, “पहलगाम की घटना का बदला हमने सिर्फ 22 मिनट में लिया। आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया गया कि वे आज भी डर के साये में हैं। पाकिस्तान के कई एयरबेस आईसीयू में पड़े हुए हैं। यह भारत की नई रणनीति और नई नीति का परिचायक है।”

“यह सत्र भारत के विजयोत्सव का सत्र है”

प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद का यह सत्र भारत की गौरवगाथा का सत्र है। उन्होंने कहा, “जब मैं विजयोत्सव कहता हूं, तो यह आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने का विजयोत्सव है। यह भारत की सैन्य ताकत, राजनीतिक इच्छाशक्ति और जनता के विश्वास का उत्सव है।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत की सफलता दिखाई नहीं देती और वे सदन में सिर्फ नकारात्मकता फैलाने आए हैं।

गृह मंत्री का पलटवार: “गुनहगारों को ठोक दिया”

लोकसभा में चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष पर तीखा हमला किया और कहा कि “पहलगाम के गुनहगारों को हमारी सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ में ठोक कर रख दिया है। जिन आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की थी, उन्हें पाकिस्तानी नागरिक साबित करने वाले पुख्ता सबूत भी हमारे पास हैं। यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का हिस्सा था, और हमने जवाब उसी भाषा में दिया।”

See also  'BMC के पास सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन लेकिन...', अनुराग ठाकुर ने उद्धव की सेना पर साधा निशाना

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और महादेव ने यह संदेश दुनिया को दिया है कि भारत आतंकवाद से निपटने में अब कोई कोताही नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष का रवैया दुखद है, जो इतने गंभीर मसले पर भी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।

राजनाथ सिंह ने की थी शुरुआत, विपक्ष ने उठाए सवाल

इस मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। उन्होंने ऑपरेशन की रणनीति और सफलता को विस्तार से बताया और कहा कि “भारत अब आतंकी हमलों के बाद सिर्फ निंदा नहीं करता, कार्रवाई करता है।”

हालांकि, विपक्ष की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने सरकार से सवाल भी किए। गौरव गोगोई ने कहा कि “देश की सुरक्षा सभी की प्राथमिकता है, लेकिन सरकार को यह भी बताना चाहिए कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई और पहलगाम जैसी घटना कैसे घट गई।”

पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री ने विपक्ष के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ दलों को भारत की सफलता रास नहीं आती। उन्होंने कहा, “मैं यहां सिर्फ भारत का पक्ष रखने नहीं खड़ा हुआ हूं, बल्कि उन्हें आईना दिखाने खड़ा हुआ हूं जो भारत की सैन्य विजय को राजनीति की नजर से देखते हैं। 140 करोड़ देशवासी गर्व से कह रहे हैं कि भारत ने आतंकियों को वहीं मारा, जहां वो छिपे थे।”

सदन में गूंजा “भारत माता की जय” 

प्रधानमंत्री के भाषण के बाद सदन में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। एनडीए सांसदों ने मेजें थपथपाकर प्रधानमंत्री की बातों का समर्थन किया। चर्चा अब भी जारी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार आने वाले दिनों में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी और जानकारी सदन में साझा कर सकती है।

See also  आज संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे : अमित शाह