
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, डोंगरगढ़. भिलाई से मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पैदल डोंगरगढ़ जा रही 21 वर्षीय महिमा साहू की जिंदगी 24 सितंबर की रात सड़क हादसे में खत्म हो गई। घटना सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम मनकी के पास नेशनल हाईवे पर हुई, जहां तेज रफ्तार थार क्रमांक CG 04 QC 8007 ने महिमा को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौत हो गई।






