अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सब्जी नहीं बनाने पर मां को बेटे ने पीटा, मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बेटे ने सब्जी नहीं बनाने को लेकर अपनी मां को पीटा दिया । जिससे मां चोटिल हो गयी। इसके बाद मां ने इसकी शिकयात थाने मेें कर दी। बताया जा रहा है कि , बेटे की मारपीट के पीछे की वजह मां का घर में सब्जी नहीं बना पाना था। इस बात से बेटे को गुस्सा आ गया। उसने अपनी मां को पीट दिया। मामला दुर्गा मंदिर के पास विनोबा भावे नगर की है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीडिता का नाम 73 वर्षिया सरला दास है। वह विनोबा भाने नगर की निवासी हैं। वह स्वास्थ्य विभाग की रिटायर्ड कर्मचारी है। वो पेंशन से अपना घर चला रही है। शुक्रवार को सरला के बेटे अभिनव दास ने सब्जी नहीं बनाने पर मां से विवाद किया। मां उसे लगातार समझाते रही ,लेकिन वह नहीं माना। उसने अपनी मां सरला को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दिया। इस घटना के दौरान आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। उन्होंने बेटे को छुड़ाने की कोशिश की। फिर कुछ देर बाद जाकर मामला शांत हुआ। पीड़िता अपने पति प्रकाश दास के साथ पहले जिला अस्पताल फिर मेकाहारा में जाकर अपना इलाज करवाया। इसके बाद उन्होंने ने इसकी शिकयात थाने में कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

See also  मुख्यमंत्रियों सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, जाने वजह...