अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

सरकारी दफ्तर के परिसर में जलभराव

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। रायपुर में दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने से कई इलाकों में पानी भर गया। रायपुर के DEO ऑफिस कैंपस में भी पानी भर गया। जिसके कारण यहां तक आने-जाने में लोगों को दिक्कतें हुईं।बता दें कि, मौसम विभाग ने आज बीजापुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, कांकेर, दुर्ग, बलौदाबाजार सहित 27 जिलों में बिजली गिरने और मध्यम से तेज बारिश का यलो अलर्ट है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। अब तक पूरे प्रदेश में 458.1 MM पानी बरस चुका है। जो सामान्य है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं 24 जुलाई यानी कल से सेंट्रल और नॉर्थ छत्तीसगढ़ में भारी बारिश शुरू हो सकती है।

See also  हमारी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संकल्पित है : सीएम विष्णुदेव साय