अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। सरकार ने आठ ऐसे यूट्यूब चैनलों पर रोक लगा दी है, जो देश की सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करते थे। इन पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और विदेशी रिश्तों पर असर डालने वाली सामग्री परोसने का आरोप है। इनमें एक पाकिस्तान का यूट्यूब चैनल भी है। इनके 118 करोड़ व्यूज हैं। बता दें, दिसंबर, 2021 से अब तक 102 यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए जा चुके हैं।
यूट्यूब चैनलों पर भारत के खिलाफ फेक कंटेंट फैलाने का आरोप
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भारत की सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के आरोप में 8 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इनमें से 7 भारतीय यूट्यूब चैनल है, जबकि एक पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनल हैं। सभी आठों यूट्यूब चैनलों को आईटी नियम 2021 के तहत ब्लॉक किया गया है। इन चैनलों पर भारत के खिलाफ फेक कंटेंट फैलाने का आरोप है।




