अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

सरगुजा,ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, मचा कोहराम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,सरगुजा। अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहे ग्रामीण की अज्ञात लोगों के द्वारा लाठी डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दर्रीपारा में बीती रात एक युवक सुखलाल अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहा था। इसी बीच देर रात अज्ञात लोगों ने द्वारा उसके घर में प्रवेश करते हुए लाठी डंडे पीट-पीटकर सुखलाल की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मणिपुर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए परिजनों के अलावा आसपास के ग्रामीणांे से पूछताछ करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी गई है।

See also  छत्तीसगढ़ - एक साल में ही राज्य की फिजा बदली, जनता में सरकार के प्रति विश्वास और भरोसा जगा : श्री भूपेश बघेल