अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। सरयूपरिण ब्राह्मण सभा रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा देव भाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार एवं संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त संस्कृत के विद्वजन व आचार्य जन एवं शिक्षकों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा । जिसमें पूरे प्रदेश साथ ही अन्य प्रदेश के संस्कृत भाषा के विद्वजन शामिल होंगे इस आयोजन में संस्कृत भारतीय संगठन की सहभागिता भी रहेगी।
सरयूपारिण ब्राह्मण सभा की आज की बैठक में उपरोक्त निर्णय लिए जाने की जानकारी समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संस्कृत के संरक्षण प्रचार प्रसार के लिए एक दिवसीय आयोजन माह सितम्बर के प्रथम सप्ताह के रविवार को सरयूपरिण ब्राह्मण सभा के भवन में आयोजित किया जाना है। जिसमें छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र ओडिशा राज्य के संस्कृत भाषा के विद्वान शिक्षकगण एवं आचार्यगण आदि लोगों को आमंत्रित किया जायगा। एकदिवसीय सम्मेलन में प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चर्चा की जाएगी ,बाहर से आए अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था तुलसी भवन संजय नगर रिंगरोड रायपुर में होगी । स्वल्पाहार भोजन आदि की व्यवस्था सरयूपरिण ब्राह्मण सभा के द्वारा की जानी है उक्त निर्णय बैठक में लिया गया।
अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश शुक्ला ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से लगभग 800 लोगो के आने की संभावना है। साथ ही अन्य प्रदेश के संस्कृत के विद्वान व आचार्यगण आदि की भी उपस्थिति रहेगी।उद्घाटन अवसर पर अन्य विद्वजन के अलावा शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख दंडी स्वामी ब्रह्मचारी श्री इंदुभवानंद जी महाराज, राजेश्री महंत डॉक्टर रामसुंदर दास आदि भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है ।
इस बैठक में मुख्य रूप से श्री राजेश त्रिपाठी, डी एस परोहा,श्री राम मूरत तिवारी, डॉ दादू भाई त्रिपाठी , प्रवीन चौबे , दीपक पांडे, राजेंद्र शर्मा शिवम त्रिपाठी, रमाकांत दुबे, कैलाश नाथ तिवारी, संगम लाल त्रिपाठी, आर. एल.द्विवेदी, संजय तिवारी , दीपक पांडे , अंकुश शुक्ला, संजय मिश्रा, बैजनाथ प्रसाद मिश्रा , अपर्णा तिवारी, वंदना मिश्रा, शशि मिश्रा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।





