Lips care tips in winters: सर्दियों के मौसम में त्वचा अक्सर ड्राई और डल लगने लगती है, वहीं ठंड में होंठ फटने (Crack lips) की समस्या भी आम हो जाती है, ऐसे में कई महंगे लिप बाम भी होंठो को कोमल रखने में फेल नजर आते हैं, हालांकि सर्दियों में अगर होंठ फटने लग जाएं तो कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके आप पूरे मौसम में होठों को सॉफ्ट और पिंक रख सकते हैं।
सर्दी के दौरान होठों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे होठों के डेड स्किन सेल्स में इजाफा होने लगता है और होंठ फटना शुरू हो जाते हैं, ऐसे में सिर्फ लिप बाम की मदद से होठों को मुलायम रखना मुश्किल हो जाता है, इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं सर्दियों के कुछ लिप केयर टिप्स, जिसे फॉलो करके आप ठंड में भी होठों का खास ख्याल रख सकते हैं।
 भरपूर पानी पियें
भरपूर पानी पियें
ठंड में अक्सर लोगों को प्यास कम लगती है, ऐसे में पानी कम पीने से न सिर्फ शरीर में पानी की कमी होने लगती है बल्कि होंठ फटने भी शुरू हो जाते हैं, वहीं सर्दियों के मौसम में भरपूर पानी पीने से होठों की नमी बरकरार रहती है और आपके होंठ मुलायम बने रहते हैं।
 शहद का इस्तेमाल करें
शहद का इस्तेमाल करें
सर्दियों में होठों को सॉफ्ट रखने के लिए आप शहद की मदद ले सकते हैं, शहद में मौजूद मॉइश्चराइजिंग एजेंट होठों को नैरिश करके मुलायम बनाए रखने में कारगर होते हैं, इसके लिए रात को सोने से पहले होठों पर शहद अप्लाई करें और सुबह ठंडे पानी से होठों को धो लें।
 ग्लिसरीन और गुलाबजल यूज करें
ग्लिसरीन और गुलाबजल यूज करें
सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल भी बेस्ट हो सकता है, इसके लिए रात को सोने से पहले होठों पर ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिक्स करके होठों पर लगा लें, इससे आपके लिप्स सॉफ्ट और सुंदर दिखने लगेंगे।
  घी की मदद लें
घी की मदद लें
सर्दी में होठों को मुलायम बनाने के लिए आप देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसे में हर रोज घी से मालिश करने पर होठों के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और लिप्स के ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार देखने को मिलेगा, जिससे आपके होंठ पिंक और सॉफ्ट बने रहेंगे।
सरसों का तेल लगाएं
सरसों के तेल का इस्तेमाल करके भी आप सर्दियों में होठों को मुलायम रख सकते हैं. इसके लिए रात को सोने से पहले नाभि में सरसों का तेल अप्लाई करें, इससे सर्दी में आपके होंठ बिल्कुल नहीं फटेंगे और लिप्स की सॉफ्टनेस भी मेंटेन रहेगी।





