अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गूगल विज्ञापन के ज़रिए सस्ते दर पर सीमेंट देने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश और बिहार से गिरफ्तार किया है।
अवंति विहार निवासी भारत भूषण गुप्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अल्ट्राटेक कंपनी का सस्ता सीमेंट दिलाने के नाम पर उनसे ₹8.80 लाख की धोखाधड़ी की गई। रिपोर्ट पर 25 दिसंबर 2024 को अपराध क्रमांक 848/24 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
IG अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर छापेमारी की। आरोपी अजय सिंह ठगी की रकम को पहले म्यूल बैंक खातों में जमा कराता था और फिर उसे अपने खातों में ट्रांसफर करता था। वहीं, सुजीत सिंह इन खातों के एटीएम कार्ड से गुवाहाटी, सिलचर, अगरतला और पटना जैसे शहरों से रकम निकालता था।
गिरफ्तार आरोपी:-
अजय सिंह, पिता: नत्थू सिंह (30 वर्ष), निवासी: रुखाला, थाना छर्रा, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश
सुजीत सिंह, पिता: नवल किशोर सिंह (43 वर्ष), निवासी: रामकृष्ण नगर, आदर्श विहार, पटना, बिहार
दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।





