अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जानिए राजनीति

साय सरकार के दो साल—CM का बयान: जनता का भरोसा बढ़ा, विज़न डॉक्यूमेंट से तय विकास रोडमैप

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यकाल का आज दो साल पूरा हो गया है। आज के दिन ही मुख्यमंत्री विधायक दल के नेता चुने गए थे। इस अवसर पर सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि हमारी सरकार जनता के भरोसे पर खरा उतर रही है। दो सालों में हमने अधिकांश बड़े वादों को धरातल पर उतारा है। शेष घोषणाओं को भी तय समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निरंतर कार्य जारी है।

सीएम ने कहा, आज जनजातीय समाज के गर्व, हमारे राष्ट्रीय नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का पावन दिवस है। इसी ऐतिहासिक दिन दो वर्ष पूर्व भाजपा विधायक दल ने सर्वसम्मति से मुझे अपना नेता चुना था। संगठन ने जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी, उसके लिए स्वयं को कृतज्ञ महसूस करता हूं और अपने सभी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

साय ने कहा, जनता और संगठन द्वारा जताया गया यह भरोसा हमें अपने दायित्वों के प्रति और अधिक सजग एवं उत्तरदायी बनाता है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ पर विश्वास कर छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया। हमारा प्रथम कर्तव्य था कि इस विश्वास को निभाते हुए अपने प्रमुख वादों को समयबद्ध रूप से पूरा करें। संतोष है कि हमारी सरकार ने अधिकांश बड़े वादों को धरातल पर उतारा है और शेष घोषणाओं को भी तय समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निरंतर कार्य जारी है।

दो सालों में जनता के बीच भरोसे की मजबूत नींव तैयार की

मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि निस्संदेह किसी राज्य के लिए दो वर्ष का समय कम होता है, लेकिन इन दो वर्षों में हमने जनता के बीच भरोसे की एक मजबूत नींव तैयार की है। विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए दीर्घकालीन सोच, सतत परिश्रम और स्पष्ट रोडमैप की आवश्यकता होती है। इसी दृष्टि से हमारी सरकार ने विजन डॉक्यूमेंट और नई औद्योगिक नीति के माध्यम से आने वाले वर्षों के लिए दिशा तय की है, ताकि उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाया जा सके।

See also  हमने मोदी की गारंटी के वादे को पूरा किया, लोकसभा में जनता का मिला भरपूर आशीर्वाद: विष्णु देव साय

सुखी और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण करना हमारा लक्ष्य

उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य एक ऐसे सुखी और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है, जहां युवाओं को बेहतर अवसर मिलें और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचें। शहीद वीर नारायण सिंह ने जिस समान, न्यायपूर्ण और स्वाभिमानी समाज का स्वप्न देखा था, उसे साकार करना हमारी प्रेरणा और संकल्प भी है। प्राण‑पण से परिश्रम करते हुए हम विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता एक बार फिर दोहराते हैं।