अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

सावन का पहला सोमवार व्रत कब रखा जाएगा, जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सावन सोमवार 2025 : सोमवार भगवान शिव का वार है और सावन शिव का महीना, इसलिए इस महीने के सोमवार विशेष रूप से पूजनीय माने जाते हैं। इन सोमवारों को सावन सोमवारी कहा जाता है। इस दिन श्रद्धालु शिवजी का व्रत रखते हैं, उपवास करते हैं, शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करते हैं और शिव चालीसा, रुद्राष्टक या महामृत्युंजय जाप का पाठ करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है और सावन का पहला सोमवार व्रत किस दिन रखा जाएगा।

सावन 2025 में कब से कब तक रहेगा सावन:

इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान कुल चार सोमवार आएंगे। सावन का समापन रक्षाबंधन पर्व के साथ होगा, जो भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है, जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा।

सावन सोमवार की तिथियां : 

पहला सोमवार- 14 जुलाई 2025

दूसरा सोमवार- 21 जुलाई 2025

तीसरा सोमवार- 28 जुलाई 2025

चौथा सोमवार- 4 अगस्त 2025

पहले सावन सोमवार पर शुभ मुहूर्त: 

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:16 से 5:04 बजे तक

अभिजित मुहूर्त- दोपहर 11:59 बजे से 12:55 बजे तक

अमृत काल- रात 11:21 बजे से 12:55 बजे तक, जुलाई 15

पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय- दोपहर 11:38 बजे से 12:32 बजे तक

ऐसी मान्यता है कि जो भक्त पूरे सावन मास के सभी सोमवारों का व्रत नहीं कर सकते, वे कम से कम पहले और अंतिम सोमवार का व्रत अवश्य करें। यह भी उतना ही पुण्यदायी होता है और शिव कृपा प्राप्त होती है।

See also  Horoscope Today 12 October Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल : कर्क, वृश्चिक समेत इन 7 राशियों को मिलेगा धन योग का लाभ