अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सास-बहू के झगड़े से आक्रोशित बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी मां की हत्या

रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घटना बिलाडी ग्राम क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 17 अक्टूबर को रात साढ़े 9 बजे की घटना है। बिलाडी ग्राम में रहने वाले अमित यादव उर्फ छोटू ने अपनी मां दशरीथ यादव की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मां का आये दिन पत्नी से विवाद होते रहता था। घटना वाले दिन भी मृतिका का बहु के साथ विवाद हो रहा था। इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि अमित यादव ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

See also  मुख्यमंत्रियों सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, जाने वजह...