अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, डबरा: मध्य प्रदेश के डबरा अनुविभाग से निकलने वाली सिंध नदी पूरी तरह से उफान पर आ गई है। बुधवार देर शाम डबरा क्षेत्र के पिछोर के पास स्थित सिली सिलेठा गाँव में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। जैसे ही प्रशासन को पता चला कि गाँव चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और लगभग 250 लोगों को बचाया। फ़िलहाल, रात हो जाने के कारण टीम ने बचाव कार्य रोक दिया है जो आज यानी गुरुवार से फिर से शुरू किया जाएगा।
जिसके चलते जब उनके गेट खोले गए तो सिंध नदी पूरे उफान पर आ गई। बुधवार देर शाम डबरा क्षेत्र के गिजोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सिली सिलेठा गाँव, जिसके पास से सिंध नदी निकलती है। सिंध नदी के उफान पर आने से गाँव चारों तरफ से पानी से घिर गया और गाँव में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। इसके बाद पंचायत के सरपंच ने प्रशासन को बाढ़ की सूचना दी।
सूचना मिलते ही डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, पिछोर तहसीलदार पूजा यादव, एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर सौरव भदौरिया सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँच गया और एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया। रात होने तक एसडीआरएफ की टीम ने गाँव से लगभग 250 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। फ़िलहाल, देर रात होने के कारण बचाव दल ने बचाव कार्य रोक दिया है।





