अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश शिक्षा

सीएम डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन आईटी पार्क का भूमिपूजन करेंगे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को उज्जैन में आईटी पार्क का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज, इंदौर रोड में आयोजित होगा। इस अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार व उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

सोनिया परिहार ने बताया कि उज्जैन आईटी पार्क लगभग 46 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा है। आईटी पार्क स्थापित होने से क्षेत्र में आईटी, आईटीएस, ईएसडीएम सेक्टर में निवेश के नए आयाम स्थापित होंगे और युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। आईटी पार्क का विस्तार 2.16 हेक्टेयर भूमि पर होगा। पार्क की इमारत महाकाल की अनन्त की अवधारणा पर डिजाइन की जाएगी और 5 चरणों में इसका निर्माण होगा।

See also  मध्यप्रदेश,जिला रीवा के नेता सी एम गुप्ता और धीरेंद्र मिश्र व सहयोगियों के साथ किया जन जागरण एवं जनसंपर्क अभियान का आगाज