CG Crime News : हिंदू मंदिर में चोर ने बोला धावा, चांदी की मूर्ति पर किया हाथ साफ, ग्रामीणों में आक्रोश
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कवर्धा. जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत झिरिया खुर्द गांव में चोर ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया. शनिवार सुबह जब पुजारी मंदिर का दरवाजा खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ताला पहले से टूटा हुआ है, जिससे चोरी की आशंका हुई. अंदर जाकर देखा तो चांदी की मूर्ति गायब थी. इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोर ने शुक्रवार रात ब्रह्मदाई देवी मंदिर में धावा बोल दिया. आज सुबह मंदिर का पाठ खोलने के लिए पुजारी पहुंचे तो ताला पहले से टूटा हुआ पाया, जिससे चोरी का शक गहराया. मंदिर के अंदर चांदी की मूर्ति गायब थी. पुजारी ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. सभी ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले के गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.