अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उद्योग छत्तीसगढ़ राजनीति

सीएम साय ने अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी से की मुलाकात

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर/महाराष्ट्र। CM विष्णुदेव साय ने अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी से मुलाकात की। बता दें कि आज सीएम विष्णुदेव साय मुंबई में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में उद्योगपतियों से मुलाकात की। प्रदेश की नई औद्योगिक विकास नीति पर चर्चा हुई। साथ ही औद्योगिक विकास के लिए छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। सीएम साय रात 8:20 मिनट पर मुंबई से वापस रायपुर पहुंचेंगे।

 

See also  सुरक्षित लौटे ग्रामीण, नक्सलियों ने किया था अपहरण
छत्तीसगढ़

142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर अपने भविष्य की लड़ाई लड़ने छात्रों ने आज खुद ही मोर्चा संभाल लिया. दरअसल पसान के आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. अध्यनरत 142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर नियुक्त हैं. गणित और अंग्रेजी के शिक्षक भी नहीं हैं. इस समस्या को लेकर छात्रों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. इसके बावजूद व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण छात्र-छात्राएं आज सड़क पर उतर आए. हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर छात्र-छात्राओं ने भीगते हुए तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. बीईओ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की, 24 अगस्त तक दोनों विषय के शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.