अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की रणनीति और उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत सरकार नक्सलियों के खात्मे के लिए निर्णायक कदम उठा रही है और इस अभियान में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है।
सीएम साय ने यह भी बताया कि हाल ही में हुए ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है जिसमें शीर्ष नक्सली कमांडर बसवराजू मारा गया। इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री ने नक्सली संगठन की ‘कमर तोड़ देने वाली सफलता बताया हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है जिसे राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सुरक्षा बलों का मनोबल इस सरकार में और ऊंचा हुआ है और नक्सली लगातार पराजित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि सरकार ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने की अपील की है और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सैकड़ों की संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उन्होंने कहा की हम नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।