अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

सीएसके की ‘तीसरी सबसे करीबी हार’ में आरसीबी को मिली ‘ऐतिहासिक जीत’

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को करीबी मुकाबले में दो रनों से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है और अंतिम पायदान पर मौजूद सीएसके के आंकड़े और भी खराब होते जा रहे हैं।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में सीएसके की टीम इतने ही विकेट खोकर 211 रनों पर सीमित रही। आरसीबी की ओर से 14 गेंदों पर 53 की आतिशी पारी खेलने वाले रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

मैच से पहले विराट कोहली ने कहा था कि बेंगलुरु में सीएसके के साथ मुकाबला उनके करियर के सबसे रोमांचक पलों में एक है। इस मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। आरसीबी को आईपीएल के इतिहास में उनकी पांचवीं सबसे करीबी जीत (रनों के मामले में) मिली है। जबकि सीएसके के लिए यह रनों के मामले में तीसरी सबसे करीबी हार है। यह आंकड़े मैच की रोचकता बयां करते हैं।

 

See also  गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी