अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सुकमा। जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है। वहीं मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुए हैं। कोबरा 210 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के हताहत होने की खबर निकलकर सामने आई है।
वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। यह मुठभेड़ बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में हुई है।
बुधवार को नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। नारायणपुर जिले में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के शीर्ष नेता और महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए थे। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए थे, जिनमे से एक जवान बुधवार को शहीद हो गया था और दूसरा जवान आज इलाज के दौरान शहीद हो गया।