अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: देश में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार और मादक पदार्थ (ड्रग्स) के सेवन को गंभीर समस्या बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गहरी चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा – प्रभावित युवाओं को अपराधी बनाने की जगह उनके पुनर्वास की जरूरत है। उनसे सहानभूति से पेश आना चाहिए। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एनके सिंह की बेंच ने युवाओं को नसीहत दी है की ड्रग्स लेना कूल नहीं है। ड्रग्स को लेकर खुली चर्चा की जरूरत है। इसके लिए माता – पिता , समाज और सरकारी एजेंसियों को साथ आना होगा। यही समय की मांग है। बेंच ने कहा की ड्रग्स के व्यापर से हिंसा और आतंकवाद को फण्ड मिलता है। नशा समाज को अस्थिर करता है। इससे निपटने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा।