अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार

बैकुंठपुर। पड़ोस में एकादशी की पूजा में शामिल होने गई महिला के घर में एक लाख से अधिक के जेवर चोरी हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर केल्हारी थाना में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पसौरी निवासी रमेश अपनी बहन के यह धनपुर पेंड्रा चला गया था, घर में उसकी पत्नी सावित्री शुक्ला अकेली थी। शाम करीब 7 बजे तुलसी एकादशी पूजा में शामिल होने घर के दरवाजा में ताला लगाकर चली गई। रात करीब 8 बजे घर लौटने पर दरवाजे का ताला खोला, लेकिन अंदर से बंद होने की वजह से दरवाजा नहीं खुला। दरअसल चोर पीछे के रास्ते से अंदर घूसकर बाहर का दरवाजा अंदर से बंद कर फरार हो गए थे। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने के 4 कंगन लाख वाले, 4 प्लेन कंगन, एक सोने का हार, कान का झुमका 2 जोड़ी, सोने की कान की बाली, मंगलसूत्र, कान का कनचड़ी झालर, बिंदी 1 नग, बच्चों का एक छोटा लाॅकेट, सोने की अंगूठी 3 नग, जेंटस अंगूठी 3 नग, कान का टप 1 जोड़ी, चांदी का करधन 1 नग, पायल 3 नग, बिछिया 5 जोड़ा, चांदी का संतान सप्तमी चूड़ी 11 नग व नकद रकम 7 हजार चोरी कर ले गए। 

See also  LAC से बड़ी खबर: इंडियन आर्मी की पोजिशन्स के करीब आया चीनी एयरक्राफ्ट, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति