अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। प्रार्थी रूपेश कुमार साहू ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वीरभद्रनगर स्थित संतोषी मंदिर के पीछे रहता है तथा प्रार्थी के दो मकान आमने-सामने है। प्रार्थी रात्रि करीबन 10.30 बजे खाना खाकर सामने वाले मकान का ताला लगाकर सो गया था। प्रार्थी प्रातः लगभग 4.50 बजे उठा तो देखा कि सामने वाले मकान का दरवाजा खुला हुआ था, वहां जाकर कर देखा तो सामने रूम का ताला टूटा हुआ था। कमरे का सामान बिखरा हुआ था, अलमारी खुला था तथा अलमारी का लाॅकर टूटा हुआ था कोई अज्ञात चोर अलमारी के लाॅकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात/मूर्ती/बर्तन, नगदी रकम तथा कमरे में रखे सिलेण्डर गैस को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 264/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके परिवार के सदस्यों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात अरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर भी लगाए गए। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी अमनदीप सहित विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक निवासी डीडी नगर रायपुर को पकड़ा गया।
टीम के सदस्यो द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी/अपचारी बालक द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी अमनदीप तथा अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, मूर्ति, बर्तन, नगदी रकम, 01 नग सिलेण्डर तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/सी वाय/2151 जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी/अपचारी बालक के विरूद्ध कार्यवाही की गई।