अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

सूरत में भारी बारिश से बिल्डिंग की छत ढही, नीचे खड़े 30 वाहन दबे, मचा कोहराम

सूरत। गुजरात में पिछले कई दिनों बारिश हो रही है। बारिश के दौरान ही यहां सूरत के मिनीबाजार स्थित श्रेयस डायमंड बिल्डिंग की छत ढह गई। जिससे वहां नीचे खड़े वाहन दब गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। कुछ देर बाद दमकल विभाग की बेड़ा घटनास्‍थल पर पहुंचा। बहरहाल, वहां से मलबा हटाया जा रहा है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, बिल्डिंग की छत टूटने से लगभग 30 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि, अभी जनहानि के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। मौके पर, मलबा हटाने का काम चल रहा है। वहां स्‍थानीय लोगों की भीड़ जुटी है। वहीं, नगर निगम के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

See also  भूकंप के झटकों से दहला मणिपुर, 5.2 रही तीव्रता