अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

सेना का ऑपरेशन महादेव, पहलगाम के तीन संदिग्ध हमलावरों को किया ढेर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। खबर है कि जवानों ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम नरसंहार में शामिल संदिग्ध आतंकियों को घेर लिया। एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर हो गए हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

खबर है कि सुरक्षाबलों को श्रीनगर के लिडवास में 3 आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ऑपरेशन महादेव के नाम से सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और CRPF ने मिलकर साझा कार्रवाई शुरू की। इसके बाद लंबी मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सेना ने दो दिन पहले दाचीगाम के जंगल में संदिग्ध बातचीत ट्रेस की थी। इसके बाद ऑपरेशन शुरू करने का फैसला लिया गया।

पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने वहां मौजूद सैलानियों पर गोलीबारी कर दी थी। उस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी। खबरें थी कि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF दे रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के क्षेत्र में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया था।

 

See also  प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च