सोनम रघुवंशी के खिलाफ मिल गए पक्के सबूत, अब कातिल पत्नी को फांसी के फंदे से कोई नहीं बचा सकता! रेनकोट और शर्ट से इस तरह खुला राज
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Sonam Raghuwanshi: मेघालय पुलिस इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्या (Raja Raghuwanshi Murder Case) मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी समेत 5 आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग पहुंच गई है। पत्नी सोनम समेत सभी को यहां के सदर थाने में रखा गया है। पुलिस आज सोनम रघुवंशी समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। साथ ही सीन भी रीक्रिएट करेगी। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में पुलिस को सोनम रघुवंशी के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगे हैं। ये सबूत राजा की कातिल पत्नी को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभा सकती है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को कई अहम फॉरेंसिक सबूत मिले हैं, जो आरोपियों की संलिप्तता को दर्शाते हैं। जांच में पुलिस को सोनम के खिलाफ डिजिटल रिकॉर्ड्स, खून से सने कपड़े और CCTV फुटेज मिले हैं, जिससे पता चला है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग थी।आरोपी आकाश की एक खून से सनी शर्ट की जांच में यह पुष्टि हुई है कि उस पर लगा खून राजा रघुवंशी का ही है। सोनम रघुवंशी के रेनकोट पर भी खून के निशान पाए गए हैं, जिसकी अभी फॉरेंसिक जांच जारी है।
हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद
हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, एक खुखरी (टेढ़ा चाकू), पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है। आरोपी आनंद ने गिरफ्तारी के समय जो कपड़े पहने थे, उन पर भी खून के निशान पाए गए हैं। हत्या के हथियार और राजा रघुवंशी की निजी चीजों पर आरोपियों की उंगलियों के निशान भी मिले हैं।
इसी बीच इस केस की एक एफआईआर की कॉपी सामने आई है, जो उस समय दर्ज कराई गई थी जब सोनम गायब थी। यह रिपोर्ट राजा रघुवंशी के भाई ने लिखवाई थी। शिकायत में बताया गया कि राजा की सोने की चेन, सगाई की अंगूठी, शादी की अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट और नकदी से भरा पर्स गायब है। इन गायब चीजों के आधार पर पुलिस को अब शक है कि हत्या के साथ-साथ लूट की भी साजिश रची गई थी।
हत्या के बाद ट्रेन से इंदौर आई थी सोनम
इधर सनसनी खुलासा हुआ है कि पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी। शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने भास्कर रिपोर्टर योगेश पाण्डे को बताया कि सोनम इंदौर आने के बाद किराए के कमरे में रुकी थी। इसके बाद सोनम को एक ड्राइवर ने वाराणसी में ड्रॉप किया था, जहां से वह गाजीपुर पहुंची थी।
शिलॉन्ग पुलिस का दावा, हत्या के बाद सभी 11 किमी दूर इकट्ठा हुए
इधर शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने कहा, ‘राज के साथी तीनों सुपारी किलर्स ने कबूला है कि सोनम 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। राजा को मारने का प्लान-ए इसी दिन का था। इसके लिए सोनम ने तय किया था कि वह राजा को पहाड़ पर ले जाएगी। शिलॉन्ग पुलिस ने दावा किया कि तीनों किलर्स भी वहां मौजूद होंगे। इसी बीच सेल्फी लेने के बहाने वो राजा को खाई में धक्का दे देगी। लेकिन, बारिश और अंधेरा होने के कारण प्लान ए कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद प्लान बी पर काम किया। इसमें अगले दिन राजा को पहाड़ पर ले जाकर मार दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी क्राइम सीन से 11 किमी दूर इकट्ठा हुए थे।
चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया
इससे पहले मंगलवार को राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल चारों आरोपियों- राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सोनम वहीं मौजूद थी और पति को मरते हुए देख रही थी।