अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर के हैलोवीन लुक का उड़ा मजाक, लोगों ने कहा- …आ थू

हैलोवीन डे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने लुक्स को ड्रामेटिक बनाने के लिए तरह तरह के एक्सपेरिमेंट किया है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हैलोवीन डे पर अपना लुक शेयर किया. इसमें स्वरा ने ऑफ शोल्डर टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहनी है. उन्होंने इसी के साथ यूनीक हेयडो और डार्क मेकअप हाईलाइट कर रहा था. स्वरा भास्कर ने ये लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसपर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल कर लिया.


सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर के लुक पर लोगों ने क्रएटिविटी दिखाते हुए फनी मीम्स बनाए हैं. स्वरा ने इंस्टा पर खुद पर बना एक मीम शेयर किया है. जिसमें उनके लुक को दिल्ली के पॉलुशन से जोड़ा जा रहा है.स्वरा ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यदि आपके आसपास पेड़ ना हो तो गुलदस्ता बने. सिर्फ दिल्ली के लोग ही जानते हैं कि यहां कैसे प्रदूषण से डील करना है. उन्होंने इसी के साथ लिखा कि Ahahahahahaha ! Love it. स्वरा के इस लुक का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

See also  O.M.G.पेट भरने के लिए दिन-रात नाचने वाली सपना चौधरी अब 1 घंटे के प्रोगाम के लेती है इतने लाख,कातिलाना लुक से ढाती है कहर !!