अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सौतेली मां की फावड़ा मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सुरजपुर। सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक  युवक ने अपने ही सौतेली मां की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक ने फावड़ा से मां को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार, घटना बिहारपुर थाना क्षेत्र के मोहरशोप गांव की घटना है। जहां एक कलयुगी युवक ने अपनी ही सौतेली मां की हत्या कर दी। दरअसल, युवक और उसकी सौतेली मां के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासूनी होगई थी । जिसके चलते बेटे ने फावड़ा से अपनी सौतेली मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जूट गई है।

See also  आज का राशिफल में जानिए : आपका दिन कैसा बीतेगा, आपका भाग्य प्रतिशत और आपके लिए शुभ रंग क्या है ? इन सवालों के जवाब Horoscope Today के जरिए मिलेंगे, Career कैसा रहेगा या फिर Love Life कैसी होगी, यह सब जानने के लिए पढ़ें