अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

स्कार्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, 3 लड़के ICU में लड़ रहे जिंदगी-मौत से

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। जिले में बुधवार की रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन नाबालिग लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। जांच में स्कार्पियो के अंदर कई खाली और भरी बियर की बोतलें मिली है। जिससे आशंका है कि वो नशे में थे। घटना मोहन नगर थाना इलाके की है।
मोहन नगर पुलिस के मुताबिक, 7 मई बुधवार देर रात को ग्रीन चौक के पास स्कार्पियो CG 08 AR 8822 ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। हादसे में बाइक सवार तीन नाबालिग लड़कों का गंभीर चोटें आई।

पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया। खबर लिखे जाने तक तीनों घायलों को आईसीयू में रखा गया है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, दुर्घटना स्कार्पियो ड्राइवर की लापरवाही से हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर स्कार्पियो को जब्त कर जांच कर रही है।

See also  छत्तीसगढ़ : प्रदेश के इंटेलिजेंस चीफ पिल्लै को हटाया, पांच एसपी भी बदले...