अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

स्कूटी की तलाशी लेने पर शराब जब्त, दो गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धमतरी। पुलिस द्वारा जिले में नशा व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन पर नियंत्रण हेतु निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्कूटी वाहन से अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दानी टोला भट्ठी से नगरी रोड स्थित डेविड भवन के पास घेराबंदी कर एक स्कूटी क्र. CG.05 AL 7087 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक बोरी में छुपाकर रखे गए 115 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 9,200/-रूपये) बरामद किए गए, जिसे आरोपीगण बिना वैध अनुज्ञा के परिवहन कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी 

(01) दीपक साहू पिता स्व. झुकु राम साहू, उम्र 44 वर्ष, निवासी विंध्यवासिनी वार्ड, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी(छ.ग.)

(02) कौशल सेन पिता जग्गू राम सेन, उम्र 21 वर्ष, निवासी केरेगांव कोर्रा,थाना केरेगांव,जिला धमतरी(छ.ग.

See also  LPG Price Today: महंगाई का एक और झटका, 50 रुपये महंगी हुई LPG; जानिए अपने शहर में नया रेट